Sunil Gavaskar says MS Dhoni's Time is up, Dhoni should go without pushed out | वनइंडिया हिंदी

2019-09-20 49

Former India captain Sunil Gavaskar has said time is up for MS Dhoni in international cricket. In the most forthright comments coming so far on Dhoni's future, the batting legend told India Today that Team India should look beyond the World Cup-winning former captain.Sunil Gavaskar's comments come at a time when MS Dhoni's international future has become a major talking point in Indian cricket.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट में अब धोनी का टाइम खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को जल्द दूसरे विकल्प तलाशने होंगे. वक्त आ गया है कि धोनी को सम्मान के साथ विदा करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया के पास पंत एक अच्छा विकल्प हैं। वर्ल्ड कप के दौरान धीमी बल्लेबाजी के कारण महेंद्र सिंह धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना था कि धोनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए।

#MSDhoni #SunilGavaskar #DhoniRetirement #T20WorldCup2020